गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश ने जल थल एक कर दिया. इतना ज्यादा बारिश हुई कि लोगों के लिए ये जानलेवा साबित हुई. 12 घंटे की बारिश में गुरुग्राम में अलग-अलग घटनाओं में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इनमें 4 लोगों की मौत करंट लगने से हुई, जबकि 3 मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से जान चली गई.
उद्योग विहार और सेक्टर-50 में जलभराव के कारण पानी में करंट फैल गया, जिससे एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. दो अन्य स्थानों पर भी करंट की चपेट में आने से दो और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. प्रशासन ने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है.
वहीं, सुरजीत, देवेंद्र और आशीष नाम के तीन बच्चे एक पहाड़ी तालाब में डूब गए, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई. बताया जा रहा है कि बच्चे तालाब के पास खेलते समय फिसलकर पानी में गिर गए थे. फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और संबंधित थानों की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जलभराव वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें और बच्चों को अकेले बाहर न जाने दें
गौरतलब है कि गुरुग्राम में बीती रात से सुबह तक जमकर बारिश हुई. इस दौरान रात को ही सड़कों पर गाड़ियां तैरती नजर आईं. वहीं, लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. जिला प्रशासन ने बताया कि 9 जुलाई की रात 7:30 से 9:00 बजे के बीच महज 90 मिनट में 103 मिमी की बेहद तेज बारिश हुई, जिसे मौसम विभाग ने ‘एक्स्ट्रीमली इंटेंस स्पेल’ की श्रेणी में रखा है. मौसम विभाग ने इस स्थिति को देखते हुए गुरुग्राम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, 12 घंटे में कुल 133 एमएम पानी गुरुग्राम बरसा…