मोहिनी एकादशी पर शाम के अंधेरे में करें ये अचूक उपाय, तुरंत वापस मिलेगा अटका पैसाl

26

2/May/2025 Fact Recorder

मोहिनी एकादशी उपाय. हिन्दू धर्म में साल के 24 एकादशी व्रत होते हैं. हर माह में 2 बार एकादशी व्रत होता है. मान्यता है कि एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है. वहीं, वैशाख मास को माघ और कर्तिक मास की तरह पवित्र माना गया है. ऐसे में वैशाख मास की एकादशी का खास महत्व होता है. इसी महीने में मोहिनी एकादशी आने वाली है. उज्जैन के आचार्य के अनुसार इस दिन किया गया कुछ अचूक उपाय से सालभर लक्ष्मी-नारायण की कृपा बनी रहेगी.

मोहिनी एकादशी कब मनाई जाएगी?
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है. यह तिथि 7 मई को सुबह 10:19 बजे शुरू होगी और 8 मई को दोपहर 12:29 बजे समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार, मोहिनी एकादशी का व्रत 8 मई को रखा जाएगा.

जरूर करें यह उपाय 
तुलसी – मोहिनी एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे गाय के घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए तुलसी के पौधे की सात परिक्रमा करें. ऐसा करने से आपका पूरा परिवार सेहतमंद रहेगा और आपको स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा.