राजा हत्याकांड की उलझी गुत्थी, कोर्ट में इन दो आरोपियों ने कबूलनामे से किया पलटवार, पुलिस ने दिया यह जवाब…

13

मेघालय के शिलॉन्ग में हुए सनसनीखेज राजा हत्याकांड में नया मोड़ आया है. इस मामले में दो आरोपी, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने पहले दिए गए कबूलनामे को वापस ले लिया है, जिसने पूरे मामले में नया मोड़ ला दिया है. बता दें कि दोनों आरोपियों ने अब मजिस्ट्रेट के सामने कबूल करने से इनकार कर दिया है, जबकि पुलिस का दावा है कि उनके पास इस हत्याकांड के सिलसिले में पर्याप्त और ठोस सबूत मौजूद हैं.

बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या, जो शिलॉन्ग में हुई थी. राजा की हत्या की जांच में उसकी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. शुरुआती जांच में पुलिस ने दावा किया था कि सोनम और राज कुशवाहा के साथ-साथ आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और एक अन्य आरोपी इस मामले में शामिल हैं. पुलिस ने आरोप लगाया था कि हत्या की साजिश सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर रची थी और उन्होंने कुछ अन्य आरोपियों की मदद से राजा की हत्या करवाई.

हालांकि अब दो आरोपियों ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने कबूलनामे से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि पुलिस द्वारा उन्हें दबाव में लेकर कबूलनामा लिखा गया था और वे अपने बयान को वापस लेना चाहते हैं. यह कदम इस केस की जांच और आगे की कार्रवाई में एक बड़ा चुनौती साबित हो सकता है. मजिस्ट्रेट ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की पूरी जांच के लिए निर्देश दिए हैं.