हरियाणा में CET एग्जाम के लिए सेंटर के आसपास धारा 163 लागू, मंगलसूत्र, कलावा और चूड़ियां उतरवाईं

6

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने रविवार को नूंह जिले के दो परीक्षा केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा भी मौजूद रहे. हिम्मत सिंह ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल और मॉडल संस्कृति स्कूल, नूंह में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अधिकारियों ने केंद्रों पर सुरक्षा, मूलभूत सुविधाओं और परीक्षार्थियों की व्यवस्था की जांच की. जानकारी के अनुसार, नूंह जिले में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 1600 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.

: महेंद्रगढ़ के एक परीक्षा केंद्र श्री कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुछ समय करीब 10 मिनट के लिए बायो मेट्रिक मशीन में दिक्कत आने की वजह से परेशानी हुई. हालांकि, तुरंत प्रशासन की ओर से उसे दुरुस्त कर दिया गया. यहां पर भी सीईटी एग्जाम होने जा रहा है और शनिवार को सेंटर में आवेदक पहुंच रहे हैं.

 अंबाला में एग्जाम सेंटर्स में  महिलाओं के मंगलसूत्र, चूड़ियां और कलावा उतरवाए जा रहे हैं. पुरुषों के जूते उतरवा कर पूरी तरीके से चेकिंग की जा रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच इस बार इस परीक्षा को करवाया जा रहा है. अंबाला रोडवेज के GM अश्वनी डोगरा ने बताया कि सुबह 4 बजे से ही बसों का संचालन शुरू हो गया था. अभी भी केंद्र तक बच्चे भेजे जा रहे हैं.

चंडीगढ़.  हरियाणा में सीईटी यानी कॉमन एंट्रेस टेस्ट में शनिवार और रविवार को करीब 14 लाख आवेदक परीक्षा देंगे. दो दिन चलने वाली इस परीक्षा को लेकर शनिवार सुबह एग्जामिनेशन सेंटर्स के बाहर अभ्यर्थियों का पहुंचना जारी हो गया है. वहीं, सेंटर्स के बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है. दो दिन यह परीक्षा, दो शिफ्ट में चलेगी.

जानकारी के अनुसार, करनाल में भी परीक्षार्थी अपने अपने सेंटर्स के बाहर पहुंचाना शुरू हो गए हें. वहीं, कुरुक्षेत्र के पिहोवा बस स्टैंड से कुल 17 बसें सुबह साढ़े 3 बजे चलाई गईं और इसमें करीब 900 परीक्षार्थी चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए. इसके अलावा इस्माइलाबाद से 5 और झांसा से 3 बसें चलाई गईं. अभी शाम की शिफ्ट के लिए 8 बजे से बसें रवाना होगी. गौरतलब है कि सरकार की तरफ से अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त में बसों का इंतजाम किया गया है. पूरे प्रदेशभर में 12 हजार बसें इस परीक्षा के लिए लगाई गई हैं.

हर केंद्र पर एसडीएम और डीएसपी रखेंगे निगरानी
कुरुक्षेत्र में परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जिले में कुल 29 लोकेशनों पर 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 40 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे वहीं, कुरुक्षेत्र जिले के लगभग 35 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए अन्य जिलों में जाएंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एसडीएम और डीएसपी स्तर के अधिकारी विशेष निगरानी रखेंगे. सुरक्षा को देखते हुए सभी केंद्रों पर BNS की धारा 163 लागू कर दी गई है. केंद्रों में मोबाइल फोन, हथियार और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा की सुरक्षा के लिए 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें 5 डीएसपी, सभी एसएचओ और अन्य पुलिस अधिकारी अपने-अपने निर्धारित केंद्रों पर लगातार निगरानी रखेंगे.