अखिलेश यादव ने बनवाया ‘नया महल’, अंदर से दिखता है कैसा? पहली झलक में ही आशियाने के हो जाएंगे दीवाने…

14

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अब आजमगढ़ के निवासी होने वाले हैं. लखनऊ में रहने वाले सपा सुप्रीमो का अब नया ठिकाना आजमगढ़ जिला होने वाला है. जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूरी पर अनवरगंज में स्थित 72 बिस्वा में अखिलेश यादव का नया ठिकाना बनकर तैयार हो चुका है. कल यानि 3 जुलाई को इस नवनिर्मित कैंप आवास का उद्घाटन भी किया जाना है, जिसके लिए सपा के मुखिया आजमगढ़ आ रहे हैं. अखिलेश का नया घर कैसा है, आइये जानते हैं.

4374 वर्ग मीटर में बनाकर तैयार हुआ नया आशियाना

 बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आजमगढ़ के इस आवास के लिए 2021 में 4374 वर्ग मीटर भूमि खरीदी गई थी.. तब से लेकर इस आवास का निर्माण कार्य चल रहा था, जोकि अब पूरा हो चुका है. अखिलेश यादव के इस नए आशियाने की सबसे खास बात यह है कि यह जिले के मंदुरी हवाई अड्डे से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है और शहर मुख्यालय से भी इसकी दूरी 7 किलोमीटर ही है. ऐसे में सपा सुप्रीमो को हवाई अड्डे के माध्यम से अपने कैंप आवास तक पहुंचने में भी आसानी होगी और शहर मुख्यालय पर जाने के लिए भी उन्हें ज्यादा समय नहीं लगेगा.

अखिलेश यादव के इस नए आवास को बेहद ही आधुनिक और मॉड्यूलर ढंग से डिजाइन किया गया है, जिसमें दो फ्लोर बनाए गए हैं. ग्राउंड फ्लोर पर ऑफिस और मीटिंग हॉल का निर्माण कराया गया है, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर रेजिडेंशियल एरिया बनाया गया है. अखिलेश यादव अपने आजमगढ़ दौरे के दौरान छोटी जनसभा को भी संबोधित कर सकें, इसके लिए कैंप आवास में ही पर्याप्त जगह की व्यवस्था की गई है.

पूर्वांचल की 117 सीटों का केंद्र आजमगढ़

आजमगढ़ में अखिलेश यादव के नए आशियाने के निर्माण से समाजवादी पार्टी पूर्वांचल की विधानसभा की 117 सीटों पर निशाना साधने की कोशिश करेगी, जहां एक तरफ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव राजधानी लखनऊ से मध्यांचल की सीटों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सैफई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सीटों पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में पूर्वांचल की सीटों पर अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए सपा का गढ़ कहा जाने वाले आजमगढ़ में इस आवास का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा जिस तरीके से भाजपा गोरखपुर को अपना केंद्र बिंदु बनाए हुए हैं, ठीक उसी तरह समाजवादी पार्टी पूर्वांचल में आजमगढ़ को केंद्र बिंदु बनाने की तैयारी में है…