गुजरात में बड़ा हादसा हुआ है. वडोदरा जिले में एक पुल का हिस्सा अचानक से गिर गया. वाहन चालकों को इसका पता नहीं चल सका, जिस वजह से एक के बाद एक चार वाहन नदी में जा गिरे. इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई. हादसे की सूचना मिलते ही राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया. मौके पर टीम पहुंच चुकी है.
जानकारी के अनुसार, गुजरात के वडोदरा ज़िले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. महिसागर नदी पर बने गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया. हादसे में कम से कम चार वाहन नदी में गिर गए, जिनमें दो ट्रक और दो वैन शामिल हैं. दुर्घटना में 8 लोगों की जान भी चली गई है. घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है. सूचना मिलने पर पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे. अब तक चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. पडरा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर विजय चरण ने बताया कि महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे कम से कम चार वाहन नदी में जा गिरे. राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है.
बता दें कि गुजरात के कई इलाकों में लगातार मूसलाधार बारशि हो रही है. नवसारी में पूर्णा नदी उफना गई. शहर के 15 से ज्यादा निचले इलाकों में 3-4 फीट तक पानी भर गया. इससे हजारों घरों में पानी भर गया है. कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
गुजरात का मोरबी पुल हादसा
30 अक्टूबर 2022 को गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर बने एक सस्पेंशन ब्रिज के नदी में जा गिरने से 135 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 180 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यह हादसा शाम के वक्त उस समय हुआ था, जब पुल पर 300-400 लोग मौजूद थे. अचानक पुल के टूटने से लोग नदी में गिर गए थे. इस हादसे के मुख्य आरोपी ओरेवा समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जयसुख पटेल पटेल पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. गुजरात के लोग अभी तक इस हादसे को नहीं भूले हैं.