कभी लिफ्ट में मौत तो कभी डे-केयर में मासूम पर जुल्म… नोएडा की वो बदनाम सोसाइटी

1

नोएडाः दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हाई राइज सोसाइटियों की भरमार है, जहां करोड़ों की कीमत में फ्लैट बिकते हैं. फ्लैट बेचते वक्त बिल्डर्स सोसाइटी में दी गई हर व्यवस्था की तुलना वर्ल्ड लेवल से करते हैं और अपनी सोसाइटी को सबसे बेस्ट बताते हैं. लेकिन जब लोग वहां रहने लगते हैं, तो उसकी हकीकत कुछ और ही होती है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कई ऐसी सोसाइटी हैं, लेकिन जो सबसे बदनाम सोसाइटी है, उसका नाम है पारस टिएरा सोसाइटी. इस सोसाइटी में लोगों की जान हमेशा हलक में ही अटकी रहती है. हालांकि ये हम ऐसा नहीं कह रहे हैं. इस दावे की बानगी आए दिन घटनाओं से देखने को मिलती रहती है. हाल ही में इस सोसाइटी में चल रहे डे केयर में मासूम बच्ची की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है.

लिफ्ट का केबल टूटने से महिला की हुई थी मौत
पिछले साल 12 मई को नोएडा सेक्टर-137 में स्थित पारस टियारा सोसाइटी में लिफ्ट का ब्रेक फेल होने से लिफ्ट चौथी मंजिल से सीधे छत तोड़ती हुई बाहर निकल गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे. वहीं साल 2023 के अगस्त महीने में एक लिफ्ट हादसे में केबल टूटने से 70 साल की सुशीला देवी की मौत हो गई थी.

गार्ड ने की थी मारपीट
वहीं साल 2024 में 1 मार्च को पारस टियारा सोसाइटी में एक कार बिना स्टीकर के प्रवेश कर गई तो युवक और युवती के साथ वहां के गार्डों ने मारपीट कर दी. इस मारपीट की घटना में युवक को सिर पर चोटें आई थीं और महिला के साथ भी मारपीट की गई थी. इस मामले में पुलिस ने 4 सिक्योरिटी गार्डों को गिरफ्तार कर लिया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

डे केयर में बच्ची को पीटा
अभी कुछ दिन पहले सोसाइटी में चल रहे डे केयर में 15 महीने की बच्ची को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. इस घटना के वीडियो ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. बच्चों की देखभाल करने वाली महिला ने पीड़ित बच्ची को थप्पड़ मारा और दांत भी काटा था