कौन हैं हरिद्वार के नए DM? धामी सरकार ने आनन-फानन में दो IAS का किया तबादला

20

हरिद्वारः लैंड स्कैम मामले में हरिद्वार के डीएम सस्पेंड किए जाने के बाद बुधवार को नए डीएम चार्ज लेंगे. आईएएस मयूर दीक्षित को हरिद्वार का नया डीएम बनेंगे. दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी में कार्यभार संभालेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है, जिसमें मयूर दीक्षित को हरिद्वार का नया डीएम बनाया गया है. वहीं नितिका खंडेवाल को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है. सीएम धामी ने ये दोनों ट्रांसफर हरिद्वार नगर निगम में जमीन खरीद घोटाले में हुई कार्रवाई के बाद किए हैं.

बीते मंगलवार की शाम को हरिद्वार नगर निगम जमीन घोटाले के आरोप में डीएम कर्मेंद्र सिंह, तत्कालीन नगर आयुक्त, एसडीएम सहित 12 अफसरों को निलंबित कर दिया. इस फैसले के कुछ घंटे बाद ही डीएम कर्मेंद्र सिंह की जगह सीएम धामी ने आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले का नया जिलाधिकारी बना दिया.

IAS मयूर दीक्षित मौजूदा समय में टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी के साथ ही पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना के निर्देशक और जिला विकास प्राधिकरण टिहरी के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात थे. अब उत्तराखंड शासन ने मयूर दीक्षित को इन सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए हरिद्वार जिले के जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी सौंप दी है. मयूर दीक्षित साल 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

वहीं आईएएस अधिकारी नितिका खंडेलवाल को टिहरी गढ़वाली जनपद के डीएम के पद पर नियुक्ति दी गई है. नितिका खंडेलवाल साल 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. सरकार ने उन्हें अपर सचिव-सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज और विज्ञान प्रौद्योगिकी, निदेशक-USAC तथा प्रबंध निदेशक-हिल्ट्रान की जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए टिहरी गढ़वाल जिले का जिलाधिकारी नियुक्त किया है.