चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जमीनी जायजा लेने में जुटा सिस्टम, DM-SSP ने चिकित्सा-सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा कीl

25

6/May/2025 Fact Recorder

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से हरिद्वार जनपद में की गई तैयारियों का सोमवार को जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल व पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने अलग-अलग स्थलों पर निरीक्षण कर जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों की सुविधा, पंजीकरण प्रक्रिया, चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने जनपद सीमा स्थित नारसन चेकपोस्ट पर स्थापित चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर तैनात करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को कहीं भी किसी प्रकार की असुविधा न होजिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने ग्रीन कार्ड निर्गत करने की प्रक्रिया को सहज एवं पारदर्शी बनाए रखने, वाहनों के सुरक्षा मानकों की अनिवार्य जांच सुनिश्चित करने तथा पंजीकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त काउंटर स्थापित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। समस्त अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा प्रत्येक कार्मिक श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र व्यवहार अपनाते हुए सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के पश्चात दोनों अधिकारियों ने रुड़की बस अड्डे का भी औचक निरीक्षण किया, जहां पूछताछ केंद्र एवं एजीएम डेस्क पर कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी जताई।