चीन को बाय-बाय बोलने की तैयारी में ऐपल,अमेरिका में बिकने वाले सभी iPhone बनेंगे भारत मेंl

28

2/May/2025 Fact Recorder

नई दिल्ली. चीन पर दशकों से निर्भर रही दिग्‍गज टेक कंपनी ऐपल अब अपनी निर्माण नीति में अहम बदलाव करने से जा रही है. कंपनी अब अमेरिका में बिकने वाले सभी iPhones  को भारत में असेबल करने की तैयारी में है. फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल यह बदलाव 2025 तक पूरा कर सकती है. अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ युद्ध और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े आयात शुल्क की धमकियों की वजह से कंपनी अब अपनी सप्‍लाई चेन में अहम बदलाव करने जा रही है.

अमेरिका में बिकने वाले सभी iPhone भारत में बनाने की तैयारी में ऐपल

ऐपल के लिए अमेरिका बड़ा बाजार है. आईडीसी के आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में अमेरिका ऐपल ने अपने 28 फीसदी आईफोन अमेरिका में बेचे थे. आईफोन्‍स का निर्माण भारत में करना कंपनी को न केवल भारी टैरिफ से बचाएगा, बल्कि अमेरिका-चीन तनाव के चलते दीर्घकालिक जोखिमों से भी सुरक्षा देगा. ऐपल की यह योजना चीन पर अपनी उत्पादन निर्भरता को कम करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है. मौजूदा समय में ऐपल के ज्यादातर iPhone चीन में बनते हैं, लेकिन अगर यह बदलाव सफल होता है, तो 2026 तक भारत में हर साल 6 करोड़ आईफोन्‍स बनाए जाएंगे.