जो सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की नहीं सुनते थे, हरभजन सिंह ने उसे लगाई थी डांट, पलटकर मिला ऐसा जवाब चुप हो गए…

9

नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया के सबसे बिंदास बल्लेबाजों में शामिल भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग को उनके मन की करने के लिए जाना जाता था. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी उनसे परेशान थे. दोनों ने कई बार इस बात को बताया कि सहवाग कभी भी उनकी बातों को नहीं सुनते थे. अपनी मर्जी से मन के मुताबिक ही बल्लेबाजी किया करते थे. पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी एक किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने जब खराब फील्डिंग के लिए डांट लगाई थी.

नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया के सबसे बिंदास बल्लेबाजों में शामिल भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग को उनके मन की करने के लिए जाना जाता था. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी उनसे परेशान थे. दोनों ने कई बार इस बात को बताया कि सहवाग कभी भी उनकी बातों को नहीं सुनते थे. अपनी मर्जी से मन के मुताबिक ही बल्लेबाजी किया करते थे. पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी एक किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने जब खराब फील्डिंग के लिए डांट लगाई थी.

हरभजन सिंह ने एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए बताया कि टेस्ट मैच के दौरान जब वीरेंद्र सहवाग ने फील्डिंग में चूक की थी. जब बॉल छूटी और उस पर दो रन दौड़कर लिए गए तो भज्जी को गुस्सा आ गया. उन्होंने सहवाग से कहा, “लाला जरा डाइव तो मार गेंद पास से निकल गई.”
इस पर सहवाग ने दो ही रन गए है ना…चलो मैं दो रन ज्यादा बना दूंगा. ये जवाब सुनने के बाद हरभजन सिंह चुप हो गए और फिर उनको जाकर कुछ भी नहीं कहा. ये किस्सा उन्होंने अपने शो पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को बताया.