ट्रंप का टैरिफ बम फूटने से भारत की बढ़ी मुश्किल! Amazon, वॉलमार्ट ने रोके ऑर्डर, अरबों का हो सकता है नुकसान!

2

Amazon Walmart Halt Orders: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामान पर टैरिफ यानी आयात कर को दोगुना कर 50% कर दिया है. इस फैसले के बाद अमेरिका की बड़ी रिटेल कंपनियों जैसे अमेजन, वॉलमार्ट, टारगेट और गैप ने भारत से ऑर्डर रोक दिए हैं.

एनडीटीवी रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने जानकारी दी है कि इन कंपनियों ने भारतीय निर्यातकों को लेटर और ईमेल भेजकर कपड़ा और परिधान की शिपमेंट को अगले आदेश तक रोकने को कहा है. यह खबर भारतीय निर्यातकों के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि अमेरिका भारत के कपड़ा और परिधान (textile and apparel) का सबसे बड़ा खरीदार है.

4 से 5 अरब डॉलर का हो सकता है नुकसान

एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी कंपनियां इस बढ़े हुए टैरिफ का बोझ भारतीय निर्यातकों के साथ बांटना नहीं चाहतीं. वे चाहती हैं कि सारा खर्च भारतीय कंपनियां ही उठाएं. इस नए टैरिफ की वजह से लागत में 30% से 35% तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे अमेरिका जाने वाले ऑर्डर में 40% से 50% की कमी आ सकती है, जिससे भारत को 4 से 5 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है. यह नुकसान खासकर कपड़ा और परिधान उद्योग को प्रभावित करेगा, जो भारत के कुल निर्यात का बड़ा हिस्सा है.

अमेरिका की जगह इन देशों में चले जाएंगे ऑर्डर

2024-25 में भारत के कपड़ा और परिधान निर्यात की कीमत 36.61 अरब डॉलर था, जिसमें से 28% हिस्सा अकेले अमेरिका का था. यानी अमेरिका भारत के इस इंडस्ट्री के लिए बहुत अहम बाजार है. लेकिन अब इस बढ़े हुए टैरिफ की वजह से भारतीय एक्सपोर्टर परेशान हैं.

उन्हें डर है कि उनके ऑर्डर बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देशों को चले जाएंगे, जहां टैरिफ केवल 20% है. इन देशों की तुलना में भारत को अब 30% से 35% ज्यादा लागत का सामना करना पड़ रहा है, जिससे भारतीय सामान अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे.

40% से 70% हिस्सा अमेरिका से कमाती है कंपनियां

भारत की कई बड़ी निर्यातक कंपनियां जैसे वेलस्पन लिविंग, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, इंडो काउंट और ट्राइडेंट अपनी बिक्री का 40% से 70% हिस्सा अमेरिका से कमाती हैं. इन कंपनियों के लिए यह स्थिति बहुत चुनौतीपूर्ण है. अगर ऑर्डर कम हुए, तो न सिर्फ उनकी कमाई पर असर पड़ेगा, बल्कि इससे नौकरियां भी खतरे में पड़ सकती हैं. भारतीय निर्यातक अब सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि इस नुकसान को कम किया जा सके.

भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में दरार 

ट्रंप का यह टैरिफ बढ़ाने का फैसला भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों को तनावपूर्ण बना सकता है. भारतीय निर्यातकों को अब नए बाजार तलाशने पड़ सकते हैं, लेकिन यह इतना आसान नहीं है. अमेरिका जैसे बड़े बाजार को खोना भारत के लिए आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान हो सकता है.

सरकार इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन अभी कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है. भारतीय उद्योगपति और निर्यातक इस बात से चिंतित हैं कि अगर जल्दी कोई रास्ता नहीं निकला, तो उनका कारोबार और देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ सकता है.