तुम्हारी पैंट गीली हो जाएगी… ये कहते ही सम्राट चौधरी हत्थे से उखड़े, बोले- जिसका बाप अपराधी वो क्या बोलेगा…

10
पटना. बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान SIR के मुद्दे पर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के मुद्दे पर हंगामा जारी है. वहीं इसी बीच गुरुवार को सदन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच हुई बहस के बाद RJD और BJP विधायकों के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान बवाल को रोकने के लिए मार्शल्स को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा. सदन की कार्रवाई के बाद भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता बेल में डटे हुए हैं. मार्शल्स और कई विधायक एक-दूसरे को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें, बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान आज उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच पेपर लीक के मुद्दे पर तीखी बहस देखने को मिली. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में पेपर लीक हुआ है, जबकि सम्राट चौधरी ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए दावा किया कि ऐसा कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर चला, जिससे सदन का माहौल गरमा गया. इसके बाद दोनों के बीच नोंकझोंक बढ़ गयी और बीजेपी-आरजेडी के विधायकों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गयी.
बिहार विधानसभा में आज भाजपा विधायक और मुख्य सचेतक जनक सिंह की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर की गई टिप्पणी के बाद भारी हंगामा देखने को मिला. जनक सिंह के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा, “जोर से मत बोलिए, पतलून गीली हो जाएगी.” इस टिप्पणी ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनाव को इतना बढ़ा दिया कि दोनों पक्षों के सदस्य आमने-सामने आ गए और हाथापाई की नौबत आ गई. बढ़ते हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. यह घटना विधानसभा के अंदर बढ़ते राजनीतिक गतिरोध और कड़वाहट को उजागर करती है.