पहले जहां लड़कियों को अकेले घूमने फिरने की आजादी नहीं थी, वहीं अब माहौल बदल चुका है. चाहे देश हो या विदेश लड़कियां सोलो ट्रैवेलिंग करना पसंद करती हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें अगर अच्छे एक्सपीरियंस मिलते हैं तो कुछ बुरे अनुभव भी मिल जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ नताली नाम की एक लड़की के साथ, जो थाईलैंड से जापान घूमने गई थी. उसने अपने साथ हुई घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और बताया है कि लड़कियों को कितना सावधान रहने की जरूरत है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक नताली मार्च के महीने में जापान घूमने के लिए गई थी. वैसे तो सब कुछ अच्छा चल रहा था, जब तक कि वो एक होटल में ठहरने नहीं गई. होटल में चेक इन करने के बाद जैसे ही वो आराम से बिस्तर पर लेटी, उसे बेड के नीचे कुछ ऐसा दिखाई दिया कि वो डर के मारे कांप गई. हालत ऐसी हो गई कि उसके बाद वो कभी भी किसी होटल में सुकून से रह नहीं पाई.
नताली ने बताया कि वो होटल में शाम को करीब साढ़े सात बजे पहुंची थी, ताकि रात आराम से गुजार सके. जैसे ही वो आराम करने के मूड में बिस्तर पर लेटी, उसे अजीबोगरीब गंध आने लगी. पहले उसे लगा कि ये बेडशीट से आ रही है लेकिन फिर उसे ये बेड के नीचे से आती महसूस हुई. जैसे ही लड़की ने नीचे की ओर देखा, वो पसीना-पसीना हो गई. दरअसल अंदर एक अजीब सा शख्स मौजूद था, जो लड़की के चिल्लाते ही बाहर निकल आया. डर के मारे उसकी हालत ऐसी हो गई कि खुद शख्स भी चिल्लाते हुए वहां से भाग गया.
शख्स के भागने के बाद लड़की ने होटल एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस को फोन किया. हैरानी की बात ये थी कि होटल में कोई कैमरा नहीं था, ऐसे में उस शख्स के आने की फुटेज भी नहीं मिल पाई. हालांकि उसने अपना चार्जर और पावरबैंक भी छोड़ दिया था. इस घटना के बार घबराई लड़की एक मिनट भी वहां नहीं रुकी और उसने दूसरे होटल में चेक इन कर लिया. नताली ने गार्डियन से बात करते हुए कहा कि वो आज भी इस घटना के बाद कभी निश्चिंत होकर कहीं नहीं ठहर पाती है. उसने अपने इस सदमे के लिए भावनात्मक मुआवजे की भी मांग की, लेकिन होटल प्रशासन अपनी पॉलिसी के नाम पर इसे देने को तैयार नहीं हुआ.
नताली के साथ हुई इस घटना के बाद वो सलाह देती है कि अपनी सुरक्षा का ख्याल खुद रखें. ऐसी घटनाएं किसी को भी खौफ में डाल सकती हैं. इसीलिए होटल में ठहरते वक्त पहले पूरे कमरे को चेक कर लेना चाहिए, तभी दरवाजा बंद करें. एक-एक अलमारी और बेड के नीचे देखने के साथ-साथ बाथरूम के शीशे और छिपे हुए कैमरे वाली जगहों को भी देखना जरूरी है, खासतौर पर तब, जब आप देश के बाहर यात्रा कर रहे हैं…