नशा मुक्ति मोर्चा: विधानसभा क्षेत्रों का संयोजक नियुक्त-मनवीर सिंह खुडियां

26

 

1 मई 2025

मालवा जोन ड्रग डिटॉक्सिफिकेशन फ्रंट के संयोजक चुशपिंदरवीर सिंह चहल ने हाल ही में अपनी देखरेख में जिला श्री मुक्तसर साहिब के विधानसभा क्षेत्रों के लिए समन्वयक नियुक्त किए हैं।
उन्होंने कहा कि श्री मुक्तसर साहिब जिले के अधिकतर गांवों में ओपन जिम व खेल किटें वितरित की जा चुकी हैं तथा आने वाले समय में गांवों में जिम खोले जाएंगे ताकि युवाओं व बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरित किया जा सके। नियुक्त समन्वयकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि वे पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान “ड्रग्स पर युद्ध” को पूर्ण समर्थन देंगे।

इस अवसर पर मालवा जिला सचिव मनवीर सिंह खुड़िया ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब विधानसभा क्षेत्र से जगसीर सिंह, लंबी विधानसभा क्षेत्र से परमपाल सिंह, गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र से माधोदास सिंह तथा मलोट विधानसभा क्षेत्र से बलराज सिंह को नशा मुक्ति फ्रंट का विधानसभा क्षेत्र संयोजक नियुक्त किया गया है।
खुड्डिया ने आगे बताया कि युवा पीढ़ी को नशों के प्रति जागरूक करने के लिए 3 मई, 2025 को ग्रीन रिसोर्ट, बठिंडा रोड, श्री मुक्तसर साहिब में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील की कि वे इस जागरूकता कार्यक्रम में अवश्य भाग लें तथा सरकार के अभियान “ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध” का हिस्सा बनें।