भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मैच ओवल में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन के खेल में कुल 15 विकेट गिरे. भारत के पहली पारी के 4 विकेट के अलावा इंग्लैंड की पूरी टीम ऑलआउट हो गई. इसके बाद दूसरी पारी में भी भारत ने 2 विकेट गंवा दिए थे. भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए थे और 52 रन की बढ़त बना ली थी. तीसरे दिन के खेल यशस्वी जायसवाल 51 रन से आगे खेलने उतरे. उनके साथ नाइटवॉचमैन आकाशदीप खेल रहे हैं.
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में गेंदबाजों का बोलबाला रहा. 204 रन से आगे खेलते हुए टीम इंडिया 224 रन पर सिमट गई. इसके बाद मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लिश टीम महज 247 रन पर निपट गई. दोनों ही गेंदबाज ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. आकाशदीप को एक विकेट मिला. दूसरी पारी में भारत ने ओपनर केएल राहुल और साई सुदर्शन का विकेट जल्दी गंवाया लेकिन यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी ठोकी.
भारतीय टीम मैच के तीसरे दिन पहले सेशन का खेल बिना विकेट गंवाए निकालना चाहेगी. दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शुरुआती घंटे में ही टीम इंडिया को झटके दिए थे. आज यशस्वी जायसवाल अपनी पारी को संभलकर आगे बढ़ाना चाहेंगे. भारत इंग्लैंड के सामने कम से कम 350 रन का लक्ष्य रखना चाहेगा वर्ना मुकाबला जीतना मुश्किल हो सकता है.
इंग्लैंड के गेंदबाज दूसरे दिन की तरह ही पहले सेशन के खेल में विकेट लेकर भारत पर शिकंजा कसना चाहेंगे. अगर यशस्वी का विकेट मिल गया तो टीम एक सेट बल्लेबाज को रास्त से हटाने में कामयाब होगी. पहली पारी में भारत के भी रन नहीं बने थे लिहाजा इंग्लिश गेंदबाज भारत को कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे. इंग्लैंड यहां से टीम इंडिया को 200 रन से ज्यादा नहीं देना चाहेगा.
इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत पहले दिन 6 विकेट पर 204 रन बना पाया था. करुण नायर ने फिफ्टी ठोकी जबकि साई सुदर्शन ने 38 रन बनाए. दूसरे दिन 224 रन पर भारत की पहली पारी सिमट गई. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने कहर ढाते हुए इंग्लैंड को 247 रन पर समेट दिया. दोनों ही गेंदबाजों ने 4-4 विकेट झटके. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त भारत का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन था.