6/May/2025 Fact Recorder
हिमांशी नरवाल की हो रही आलोचना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. महिला आयोग की अध्यक्ष विजय रहाटकर ने हिमांशी के खिलाफ हो रही टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को सोशल मीडिया पर कुछ लोग ट्रोल कर रहे हैं. हिमांशी नरवाल ने कुछ दिनों पहले इस हमले पर एक बयान दिया था, जिसके चलते उनकी आलोचना की जा रही है. हिमांशी पर हो रही आलोचना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय रहाटकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए हिमांशी के खिलाफ हो रही टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
महिला आयोग की अध्यक्ष ने जताई आपत्ति
विजय रहाटकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में देश के अनेक नागरिकों की हत्या कर दी गई थी. इस हमले में अन्य लोगों के साथ लेफ्टिनेंट विनय नरवाल से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी गई थी. इस आतंकी हमले से पूरा देश आहत व क्रोधित है.