यूपी समाचारः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बिजनौर दौरे पर प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सैनी के गांव हूर नंगला स्थित आवास पर पहुंचकर उनकी माता के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे. बता दें कि धर्मपाल सिंह सैनी की माता का निधन शनिवार को हुआ था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 11:50 बजे हेलीकॉप्टर से नगीना पहुंचेंगे और वहां से सीधे शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सैनी के आवास जाएंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री का दौरा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके. अवैध धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई, 7 दिन की एटीएस कस्टडी में छांगुर बाबा और नसरीन
अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट से जुड़े मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. एटीएस ने एनआईए स्पेशल कोर्ट से जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू रोहरा उर्फ नसरीन की सात दिन की कस्टडी रिमांड हासिल की है. अब दोनों आरोपी 10 जुलाई से 16 जुलाई तक एटीएस की हिरासत में रहेंगे. इस दौरान एजेंसी दोनों से सिंडिकेट से जुड़े लोगों, बैंक ट्रांजेक्शन और विदेश से फंडिंग जैसे अहम पहलुओं पर गहन पूछताछ करेगी. जरूरत पड़ने पर एटीएस उन्हें बलरामपुर, पुणे और नागपुर भी ले जा सकती है, जहां से इनके नेटवर्क की कड़ियां जुड़ती बताई जा रही हैं.
अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट से जुड़े मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. एटीएस ने एनआईए स्पेशल कोर्ट से जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू रोहरा उर्फ नसरीन की सात दिन की कस्टडी रिमांड हासिल की है. अब दोनों आरोपी 10 जुलाई से 16 जुलाई तक एटीएस की हिरासत में रहेंगे. इस दौरान एजेंसी दोनों से सिंडिकेट से जुड़े लोगों, बैंक ट्रांजेक्शन और विदेश से फंडिंग जैसे अहम पहलुओं पर गहन पूछताछ करेगी. जरूरत पड़ने पर एटीएस उन्हें बलरामपुर, पुणे और नागपुर भी ले जा सकती है, जहां से इनके नेटवर्क की कड़ियां जुड़ती बताई जा रही हैं.