भारत से संयम की अपील, लेकिन रूस-यूक्रेन पर कड़ा रुख… EU की ‘पाखंड नीति’ पर भड़के एक्सपर्ट्स, दिखाया आईनाI

31

3/May/2025 Fact Recorder

इस बयान के बाद कई लोगों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के दो साल पहले दिया गए बयान को याद किया जिसमें उन्होंने यूरोप के पाखंड को दुनिया के सामने रखा था. यूरोप को यह समझना होगा कि उसके मुद्दे दुनिया के मुद्दे नहीं हैं, लेकिन दुनिया के मुद्दे उसके लिए महत्वहीन हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन को को हथियार देकर उसकी मदद कर रहे यूरोपीय संघ ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है जिसकी वजह से ईयू की जबरदस यूरोपीय संघ की उपाध्यक्ष और संघ की विदेश मामलों की उच्च प्रतिनिधि काजा कल्लास ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक बढ़ाने से किसी को फायदा नहीं होगा. काजा कल्लास  ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन देने की बात को नजरअंदाज कर दिया, जिससे भारत दशकों से पीड़ित रहा है. सोशल मीडिया और विदेश नीति विशेष..