मैं गद्दार हूं… मुझे क्‍यों ऐसी सजा दी जा रही… बीच बहस टोकने पर भड़के खरगे…

5

संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस चल रही है. लोकसभा में चर्चा का दूसरा दिन है, जबकि राज्यसभा में मंगलवार से चर्चा की शुरुआत हुई. सोमवार को इस मसले पर लोकसभा में देर रात करीब 12 बजे तक चर्चा हुई. लोकसभा में इस मुद्दे पर 16 घंटे की चर्चा होगी. सोमवार को चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. इस चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हिस्सा लिया. उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी दोनों सदनों में चर्चा में हस्तक्षेप कर सकते हैं. चर्चा की शरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेनाएं शेर हैं और ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ नीति को दिखाया है.

इसी बीच एक मौका ऐसा भी आया जब विपक्ष के नेता मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीच में टोकने लगे. लेकिन खरगे ने उनकी बात को नहीं मानते हुए आगे बढ़ गए. बाद में चेयर पर बैठे उपसभापत‍ि हर‍िवंश को हस्‍तक्षेप करना पड़ा. इसी बीच एक ऐसा मौका भी आया जब खरगे नाराज हो गए. यहां तक कह बैठे क्‍या मैं गद्दार हूं… मुझे क्‍यों ऐसी सजा दी जा रही…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी थोड़ी देर में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. इससे पहले 16 घंटों से चल रही चर्चा में पक्ष विपक्ष ने एक दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्‍यारोप लगाए. विपक्ष ने सरकार पर फेल रहने का आरोप लगाया. पीएम मोदी विपक्ष के एक एक सवाल का जवाब देंगे.

लोकसभा में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने पहलगाम आतंकी हमले वाले दिन की कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि वे लोक लेखा समिति (PAC) की फील्ड विजिट के लिए श्रीनगर में थे. सरकारी अधिकारियों से बात कर रहे थे, तभी खबर आई. पहले कहा गया कि ज्यादा बड़ी घटना नहीं है, लेकिन कुछ ही देर में समझ आ गया कि बहुत बड़ी घटना हुई है. उससे एक दिन पहले हम गुलमर्ग में थे. वहां एक बंदे ने हमसे कहा- यहां कुछ भी, कभी भी हो सकता है!

लोकसभा में चर्चा के दौरान अब्दुल रशीद शेख (निर्दलीय) ने कहा, ‘मेरे पैगंबर का फरमान है जिसने एक बेगुनाह शहरी को कत्ल किया, उसने पूरे समाज का कत्ल किया. हम कश्मीरियों से ज्यादा कोई उन पहलगाम के पीड़ित परिवारों का दर्द नहीं समझ सकता. हमने 1989 से वही दौर देखा है, लाशें उठाते-उठाते हम थक गए हैं.’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि खरगे ने जो शब्द इस्तेमाल किए, वे उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं और उन्हें कार्यवाही से हटाया जाना चाहिए.

नड्डा ने कहा, खरगे जी ने जो भाषा इस्तेमाल की, वह उनके कद के हिसाब से नहीं थी. उनके शब्दों को कार्यवाही से हटाया जाना चाह‍िए.
इसके साथ ही नड्डा ने खरगे की प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी को लेकर तंज भी कसा. कहा, मैं समझ सकता हूं कि खरगे जी को कितनी पीड़ा होती है जब उन्हें नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलना पड़ता है, क्योंकि वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.

नड्डा ने आगे कहा, लगता है खरगे जी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वे पार्टी में इस कदर लिप्त हो गए हैं कि उनके शब्दों का अर्थ और दिशा ही खो गई है.

लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा में अब मलप्पुरम (केरल) से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के ई.टी. मोहम्मद बशीर भाग ले रहे हैं. बशीर ने कहा कि हमें साफ-साफ बताइए कि क्या इंटेलिजेंस का फेल्योर था? सरकार से हम स्पेशल सत्र बुलाने की मांग करते रहे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. आप कुछ छिपाना चाहते थे इसलिए सत्र नहीं बुलाया.

डीएमके सांसद ए. राजा ने केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछे. राजा ने पूछा कि हमले के बाद तमाम देशों ने बयान जारी किए, लेकिन उनमें आतंकी हमले की निंदा की गई, पाकिस्तान की भर्त्सना नहीं की गई. एक सवाल सुरक्षा इंतजामों का भी है कि पहलगाम में सुरक्षा क्यों नही थी? डीएमके सांसद ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति ने प्रधानमंत्री को फोन क्यों किया? इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सवाल उठाए.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की बात बीच में रोकी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोई बातचीत नहीं हुई थी. हालांकि विपक्ष के नेता खरगे ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी, फिर भी उपसभापति हरिवंश ने रक्षा मंत्री को बोलने दिया क्योंकि खरगे ने अपने भाषण में उनका नाम लिया था…