‘रामायणम्’ की स्क्रिप्ट पर नितेश तिवारी ने लगाए 10 साल, किया योग शास्त्र का अध्ययन, पंडितों से ली सलाह ..

13

मुंबई. ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले नितेश तिवारी ‘रामायणम्’ को बना रहे हैं. रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी, सनी देओल और रवि दुबे स्टारर ‘रामायण’ बनाने के लिए नितेश ने चुपचाप 10 साल तक काम किया है. उन्होंने साल 2015 से हर लाइन, सीन और डायलॉग्स को बारीकी से तैयार किया गया है. नितेश और फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने वर्षों तक वशिष्ठ योग शास्त्रों का अध्ययन किया और पंडितों से सलाह ली ताकि आध्यात्मिक ज्ञान को एक ऐसी कहानी में बुना जा सके जो आज के समय में भी रिलेवेंट हो.

नितेश तिवारी का आइडिया भगवान राम की इमोशनल जर्नी को प्राचीन जड़ों का सम्मान करते हुए आज के समय से जोड़ना है. ‘रामायणम्’ में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, साई पल्लवी सीता की भूमिका में हैं, यश रावण हैं, रवि दुबे लक्ष्मण बने हैं और सनी देओल हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं.

बॉलीवुड का वो स्टार जो पहले हुआ महा FLOP, फिर 1 टॉप हीरोइन संग दी 29 हिट, अमिताभ बच्चन से पहले बने ‘महानायक’

‘रामायणम्’ की सहायक कलाकारों में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, कुणाल कपूर, लारा दत्ता, अरुण गोविल और शीबा चड्ढा शामिल हैं. हाल में फिल्म का टीजर जारी हुआ जिसमें रणबीर और यश की झलकियों को हंस जिमर और ए.आर. रहमान के शक्तिशाली म्यूजिक के साथ दिखाया गया. यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी ईस्ट-वेस्ट कोलाबोरेशन हो सकती है.

स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद ही शुरू हुई ‘रामायणम्’ की शूटिंग

मेकर्स ने ‘रामायाणम्’ की शूटिंग स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद ही शुरू की. तकनीकी रिहर्सल 2024 में लॉस एंजिल्स में शुरू की गई, जबकि भारत में दर्जनों आलीशान सेट बनाए गए. कई सेट अब पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए हटा दिए गए हैं. फिल्म में सह-निर्देशक रवि उदयवार हैं. ‘इनसेप्शन’ और ‘इंटरस्टेलर’ में बनाने वाले डीएनईजी स्टुडियो रामाया का वीएफएक्स बना रहे हैं.

रामायणम्’ के पहले पार्ट सिर्फ हनुमान की एंट्री तक

नितेश तिवारी की ‘रामायणम्’ दो पार्ट में आएगी. पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा दिवाली 2027 में रिलीज होगा. पहला पार्ट में राम और सीता का शुरुआती जीवन, उनके वनवास और हनुमान की एंट्री को दिखाएगा. दूसरे पार्ट में रावण और अंतिम युद्ध पर केंद्रित होगा. रणबीर कपूर ने दिवाली 2026 और दिवाली 2027 को ‘रामायणम्’ पार्ट 1 और ‘रामायणम्’ पार्ट 2 के लिए लॉक कर दिया है.