लीड्स और लॉर्ड्स में 5-5 विकेट के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में बुमराह करेंगे बमबारी, मिला 5 विकेट तो रिकॉर्डस का टूटना रहेगा जारी

8

मैनचेस्टर. दाग भी मिटाना है, रिकॉर्ड भी बनाना है और अपनी टीम को इस बार अपनी गेंदबाजी से मैच भी जिताना है, ना अभी वर्कलोड की बात करनी है ना ओवल टेस्ट की, अभी सारा फोकस मैनचेस्टर के मैदान पर अपनी गेंदबाजी से टीम को फतेह दिलाना है. बात हो रही है दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की. जो लीड्स में 5 विकेट लेते है टीम हार जाती है, फिर वो ऐजबेस्टन में नहीं खेलते और टीम मैच जीत जाती है फिर बुमराह लॉर्ड्स में 5 विकेट लेते है और टीम हार जाती है. इस बार बुमराह 5 विकेट लेने के साथ टीम को जिताना भी चाहते है.

ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर  भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा.  मैनचेस्टर में  भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका होगा. बुमराह इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.