अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा का जिक्र अभी तक थमा नहीं है. फिल्म की सक्सेस ने हर किसी को चौंका दिया है. वहीं नए स्टारकिड अहान की तो चर्चा खूब हुई ही साथ ही अनीत ने अपनी एक्टिंग से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. यशराज फिल्म्स की सैयारा की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा का भी खूब जिक्र चल रहा है जिन्होंने अपना योगदान इस ब्लॉकबस्टर में दिया. तो चलिए कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से मिलवाते हैं.
यशराज फिल्म्स से कई बड़े कास्टिंग डायरेक्टर निकले हैं. अब जिस कास्टिंग डायरेक्टर ने अनीत और अहान की जिंदगी संवारी हैं वह रणवीर सिंह से लेकर भूमि पेडनेकर और अनुष्का शर्मा की किस्मत भी चमका चुकी हैं. जी हां, इन हीरो को तराशने वाली शानू शर्मा ही हैं.
शानू शर्मा ने करियर की शुरुआत मुंबई में थिएटर और क्रिएटिव सर्कल से की. फिर वह कास्टिंग के क्षेत्र में आ गईं. यशराज फिल्म्स के कर्ता धर्ता आदित्य चोपड़ा ने शानू शर्मा को नए टेलेंट के चलते अपने यहां नौकरी दी. शानू शर्मा का नाम तब उछला जब वह बैंड बाजा बारात में रणवीर सिंह को लेकर आईं. इसी फिल्म से सुपरस्टार ने डेब्यू किया था.
शानू शर्मा को यशराज फिल्म्स के साथ जुड़े कई साल हो चुके हैं. इन सालों में उन्होंने कई धुरंधरों को लॉन्च किया है. रणवीर सिंह के अलावा उन्होंने दम लगा के हईशा में भूमि पेडनेकर को कास्ट किया था. वहीं शुद्ध देसी रोमांस में वह वाणी कपूर को लेकर भी चर्चा में रहीं.
इतना ही नहीं शानू शर्मा का रोल अर्जुन कपूर के डेब्यू इश्कजादे में भी रहा है. वैसे तो अनुष्का शर्मा को रब ने बना दी जोड़ी में कास्ट करने का पूरा श्रेय आदित्य चोपड़ा को जाता है मगर सच्चाई ये है कि अनुष्का के पीछे शानू शर्मा का नाम भी हैं जिन्होंने इसमें मदद की थी. अब अहान पांडे और अनीत पड्डा को उन्होंने सैयारा में कास्ट किया और ब्लॉकबस्टर दी.
शानू शर्मा को उनके पिकिंग स्टाइल की वजह से जाना जाता है. वह ऐसे एक्टर्स की तलाश में रहती हैं जिनका ट्रेडिशनल बैकग्राउंड से नहीं होते. वह खूब ऑडिशन लेती हैं और कई बार इंटरव्यू भी लिए जाते हैं.
इन सब फेम के साथ शानू शर्मा एक बार विवादों में भी रही हैं. सोशल मीडिया, रेडिट और ऑनलाइन ऐसे कुछ पोस्ट देखने को मिलते हैं कि जहां शानू शर्मा पर गेटगीपिंग, भेदभाव यानी पक्षपात के आरोप लगाए जाते हैं. उनका नाम सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी लिया गया था जब YRF के कॉन्ट्रैक्ट और कास्टिंग के फैसलों पर उनपर सवाल उठाए गए थे. तब मुंबई पुलिस ने उन्हें तलब भी किया था…