सुशांत सिंह राजपूत की तरह मुझे भी जान से मारने…’ तनुश्री दत्ता का बॉलीवुड पर गंभीर आरोप, जासूसी का भी शक…

9

मुंबई. एक्ट्रेस और मिस इंडिया यूनिवर्स रहीं तनुश्री दत्ता ने बीती रात रोते-बिलखते एक वीडियो शेयर किया और अपने हैरासमेंट की बात कही. उन्होंने पुलिस के साथ-साथ लोगों से मदद की गुहार भी लगाई. अब उन्होंने न्यूज 18 से एक्सक्लुसिव बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें भी लोग सुशांत सिंह राजपूत की तरह जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग की है. तनुश्री ने कहा कि बॉलीवुड में बहुत बड़ा माफिया गैंग है. जबसे उन्होंने नाना पाटेकर के खिलाफ आवाज उठाई है, तब उनके साथ सस्पिसियस यानी संदेहजनक गतिविधियां हो रही हैं.

तनुश्री दत्ता ने कहा,”सुशांत सिंह राजपूत की तरह मुझे भी जान से मारने की कोशिश की जा रही है. सरकार से मेरी अपील है कि मुझे सुरक्षा दी जाए. बॉलीवुड माफिया गैंग बहुत बड़ा है और सुशांत की ही तरह मुझे जान का खतरा है. मी टू मूवमेंट के बाद से जबसे मैंने अपने साथ हुए इंसिडेंट के लिए नाना पाटेकर के खिलाफ आवाज उठाई तब से ही मेरे साथ अजीब तरह का व्यवहार हो रहा है.
तनुश्री दत्ता ने आगे कहा, “मेरा लगातार पीछा किया जाता है. मुझे परेशान किया जाता है. मेरे घर में भी जासूसी करवाई गई और उसके लिए नौकरानी प्लांट की गई. मैं अपने साथ हुए इन घटनाओं के बारे में कल पुलिस स्टेशन में शिकायत करूंगी. मुझे पुलिस से उम्मीद है. यह अपील भी है कि मेरे पिछले केस को ना देखते हुए इस केस को नए तरीके से देखा जाए और मुझे न्याय दिया जाए.
तनुश्री दत्ता ने आखिरी में कहा, “मैं अपने पुराने कैसे को रिओपन नहीं करना चाहती. मुझे मीटू मूवमेंट परनाना पाटेकर के खिलाफ बोलने के बाद से ही घर-बाहर जहां भी मैं जाती हूं वहां फॉलो किया जाता है. मेरा करियर बर्बाद कर दिया गया है.” बता दें, तनुश्री पहली बार साल 2018 में चर्चा में आईं, जब उन्होंने मीटू मूवमेंट के तहत नाना पाटेकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. यह मामला तबसे चल रहा था, जिसमें नाना पाटेकर को बरी कर दिया गया था. तनुश्री की पुर्नविचार याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
बीती रात तनुश्री दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर था जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है. उन्होंने रोते बिलखते कहा था, “मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. मैंने अभी पुलिस को बुलाया. वे आए और मुझे पुलिस स्टेशन में जाकर उचित शिकायत दर्ज करने के लिए कहा. मैं शायद कल या परसों जाऊंगी. मैं ठीक नहीं हूं. मुझे पिछले 4 से 5 सालों में इतना परेशान किया गया है कि मेरी तबीयत बिगड़ गई है…