नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट ने कुल ₹52,667 करोड़ के फंड्स/प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कैबिनेट के अहम फैसलों की जानकारी दी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को और मजबूत करने के लिए ₹12,060 करोड़ मंजूर किए गए हैं. इसके तहत गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर एलपीजी सिलेंडर मिलते रहेंगे. LPG उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए ₹30,000 करोड़ का अलग बजट तय किया गया है ताकि रसोई गैस की कीमतें नियंत्रण में रहें.
तकनीकी शिक्षा संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए ₹4,200 करोड़ मंजूर हुए हैं. इससे युवाओं को बेहतर ट्रेनिंग और रोजगार के मौके मिलेंगे. इसके अलावा, असम और त्रिपुरा के लिए ₹4,250 करोड़ का विशेष विकास पैकेज भी स्वीकृत हुआ है. मरक्कानम–पुडुचेरी के बीच 4-लेन हाईवे के लिए ₹2,157 करोड़ मंजूर किए गए हैं…