1000 दिनों से ये फिल्म बनी हुई है नंबर 1, चौथी में नहीं कोई सुपरस्टार, नेटफ्लिक्स पर इन 10 फिल्मों से चिपके लोग…

9

ओटीटी पर फिल्मों की कोई कमी नहीं है. मगर जनता क्या देखती है यही फिल्म की सक्सेस भी तय करता है. जैसे अब नेटफ्लिक्स ने सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें ऐसी दस फिल्मों के व्यूज के बारे में बताया गया है जिसे सबसे ज्यादा दर्शकों ने प्यार दिया है. नंबर 1 पर जो फिल्म है वो थिएटर में तो ब्लॉकबस्टर थी लेकिन ओटीटी पर भी इसने धूम मचाई हुई है. पिछले 1095 दिनों से ये नेटफ्लिक्स पर चिपकी हुई है.

जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि एसएस राजामौली की फिल्म RRR है जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर नजर आए थे. इस लिस्ट में जवान, लापता लेडीज, एनिमल से लेकर महाराजा जैसी फिल्में भी शामिल हैं.
भारत में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा आरआरआर फिल्म देखी गई है. इस ब्लॉकबस्टर ने वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर भी छप्पड़फाड़ कमाई की थी. अब ये ओटीटी पर धुआंधार व्यूज हासिल कर रही है. अब तक आरआरआर को 43.65 मिलियन लोगं ने देख डाला है. इसी के साथ ये भारत की सबसे ज्यादा नेटफ्लिक्स पर देखी जाने वाली फिल्म बन गई है.
नेटफ्लिक्सपर दूसरे नंबर पर शाहरुख खान और एटली की जवान है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 640 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. अब ओटीटी पर भी इसे खूब प्यार मिल रहा है. जवान बॉलीवुड की नंबर 1 फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर खूब देखी जा रही है. इसे 31.90 व्यूज नेटफ्लिक्स पर मिल चुके हैं.
आरआरआर (हिंदी) – 43.65 मिलियन
जवान – 31.90 मिलियन
गंगूबाई काठियावाड़ी – 29.64 मिलियन
लापता लेडीज़ – 29.50 मिलियन
एनिमल – 29.20 मिलियन
क्रू – 27.20 मिलियन
महाराजा – 27.10 मिलियन
फाइटर – 26.30 मिलियन
लकी भास्कर – 26.30 मिलियन
शैतान – 24 मिलियन…