21000 हेक्‍टेयर में बसेगा मॉडर्न शहर, रहने के साथ रोजी-रोटी कमाने का भी होगा पूरा इंतजाम l

30

2/May/2025 Fact Recorder

नई दिल्‍ली. नोएडा और ग्रेटर नोएडा का पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विकास हुआ है. दोनों ही शहरों में औद्योगिक, वाणिज्यिक और आवासीय परियोजनाओं के लिए भूमि की मांग बहुत मांग है, जबकि जमीन बहुत कम बची है. इसी कमी को देखते हुए न्यू नोएडा के रूप में एक नया शहर बसाने की योजना बनाई गई है. न्‍यू नोएडा 21,000 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगा और यह अपने में औद्योगिक, आवासीय व वाणिज्यिक परियोजनाओं को समेटे होगा. न्यू नोएडा को ईस्टर्न व वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर, यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास बसाया जाएगा. यह नया शहर ग्रेटर नोएडा के समीप होगा और दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इनवेस्‍टमेंट रीजन के अधीन आएगा.

पहाड़ों के बीच हाईस्पीड रोड को मंजूरी, खर्च होंगे ₹22000 करोड़

नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, न्यू नोएडा के लिए गौतम बुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों की जमीन का अधिग्रहण होगा. जमीन अधिग्रहण की प्रकिया शीघ्र शुरू होगी. न्यू नोएडा के लिए मास्टर प्लान 2041 तैयार कर लिया गया है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी भी दे दी है. अधिकारियों के अनुसार, न्यू नोएडा में लगभग 6 लाख लोगों की आवासीय मांग को पूरा करने की क्षमता होगी. यह शहर विकास को समायोजित करने, आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने और एक आधुनिक, टिकाऊ शहरी केंद्र बनाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम होगा.