MS Dhoni: ट्रोल होने पर चुप क्यों रहते हैं माही? उनके बयान ने बढ़ाई हलचल

37

03/05/2025 Fact Recorder

MS Dhoni का बड़ा बयान: “मेरे फैंस ही मेरा जवाब हैं”, ट्रोलर्स को लेकर तोड़ी चुप्पी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में व्यस्त हैं। अपने शांत स्वभाव और मजबूत नेतृत्व के लिए मशहूर धोनी का मैदान के बाहर भी एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला है। हाल ही में उन्होंने ट्रोलर्स और आलोचकों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। धोनी ने कहा, “मेरे पास शानदार फैन फॉलोइंग है, इसलिए मुझे किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ती।” उन्होंने आगे कहा कि जब कोई उन्हें लेकर गलत बोलता है, तो उनके फैंस ही उसका जवाब दे देते हैं। धोनी का यह बयान उन लोगों के लिए सीधा संदेश माना जा रहा है जो उन्हें बार-बार निशाना बनाते हैं। धोनी के इस बयान से यह साफ है कि वह ट्रोल्स का जवाब देने के बजाय अपनी सादगी और फैंस की ताकत में विश्वास रखते हैं।

इस सीजन में नहीं चला धोनी का बल्ला

हालांकि धोनी का यह आत्मविश्वास मैदान पर प्रदर्शन में नहीं झलक रहा। आईपीएल 2025 में उन्होंने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, कप्तानी में भी इस बार उनका असर फीका रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब तक 10 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और 8 में हार झेली है। टीम फिलहाल सिर्फ 4 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है और नेट रन रेट भी -1.211 है। धोनी के फॉर्म और टीम की हालत ने फैंस को जरूर निराश किया है, लेकिन उनका यह बयान बताता है कि माही आज भी मैदान से बाहर अपने अंदाज़ में ‘कैप्टन कूल’ बने हुए हैं।