6/May/2025 Fact Recorder
2025 के पुलित्जर पुरस्कार विजेताओं को पत्रकारिता में 15 और कला जगत की 8 श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। इनाम में स्वर्ण पदक और 15000 अमेरिकी डॉलर भी मिलेंगे। इस साल के पुलित्जर पुरस्कार विजेताओं में 68 साल के अमेरिकी उपन्यासकार पर्सीवल एवरेट का नाम चर्चा में है। इसके अलावा 40 वर्षीय नाटककार ब्रैंडन जैकब्स- जेनकिंस को भी विजेता चुना गया है। जानिए किसे कौन सा पुरस्कार मिलेगा
कला और पत्रकारिता जगत में मिलने वाले पुलित्जर पुरस्कार 2025 की घोषणा हो गई है। पत्रकारिता के क्षेत्र में 15 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा, पुस्तकों, संगीत और रंगमंच जैसे कला जगत की आठ श्रेणियों में भी पुलित्जर पुरस्कार दिए जाएंगे। सार्वजनिक सेवा क्षेत्र से चुने जाने वाले विजेता को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। जबकि अन्य सभी विजेताओं को 15,000 डॉलर दिए जाएंगे।अमेरिकी उपन्यासकार पर्सीवल एवरेस्ट के उपन्यास ‘जेम्स’ ने कथा साहित्य के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता है। यह उपन्यास ‘द एडवेंचर्स ऑफ हकलबेरी फिन’ की एक नई और अनोखी कहानी है, जो एक गुलाम की नजरों से दिखाई गई है। इसके अलावा, ब्रैंडन जैकब्स-जेनकिंस के नाटक ‘पर्पस’ ने पुलित्जर पुरस्कार जीता है। यह नाटक एक अमीर अश्वेत परिवार की कहानी है जो अपने ही अंदर के संघर्षों से जूझ रहा है। इसे पिछले सप्ताह टोनी पुरस्कारों के लिए भी 6 बार नामांकित किया गया था।