6/May/2025 Fact Recorder
फिलीपींस के एक चिड़ियाघर में मगरमच्छ ने सेल्फी लेने घुसे युवक पर किया हमला, मौत के मुंह से बचाया गया, हाथ और पैर पर 50 से अधिक टांके, गंभीर रूप से घायल.
फिलीपींस (Philippines) के ज़ाम्बोआंगा सिबुगाय प्रांत (southern Zamboanga Sibugay province) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 29 वर्षीय युवक सेल्फी लेने के चक्कर में मगरमच्छ (crocodile) के बाड़े में जा घुसा और उस पर खतरनाक हमला हो गया. यह घटना सोमवार, 28 अप्रैल को कबुग आइलैंड मैंग्रोव एंड वेटलैंड्स पार्क (Kabug Island Mangrove and Wetlands Park) में हुई. युवक मोबाइल फोन लेकर बाड़े की चेन-लिंक फेंसिंग के ऊपर से चढ़ गया, यह सोचकर कि मगरमच्छ असली नहीं बल्कि प्लास्टिक का बना है, लेकिन जैसे ही वह थोड़ी दूरी तक आगे बढ़ा, enclosure में मौजूद मगरमच्छ ‘लालाई’ ने उस पर अचानक हमला कर दिया.