पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। चार दिन से पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट से हमले किए जा रहे है। जम्मू के राजौरी में शुक्रवार की रात पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में हिमाचल प्रदेश का जवान शहीद हो गया।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल के कांगड़ा के शाहपुर निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात थे। शुक्रवार की रात पाक ने अचानक फायर करना शुरू किया तो पवन कुमार अपने कुछ साथियों के साथ जवाबी फायरिंग करने लगे। इसी जवाबी कार्रवाई में पवन कुमार घायल हो गए। इसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
सेना की ओर से परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने इसकी पुष्टि की है। आज रात या कल सुबह तक शहीद की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव लाई जाएगीl
सूचना के अनुसार, पवन कुमार 25 पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे। दो महीने बाद उनकी रिटायरमेंट होनी थी। वे इससे पहले ही वे शहीद हो गए। पवन कुमार अपने पीछे बेटा-बेटी, पत्नी और माता-पिता को छोड़कर गए हैं। बताया जा रहा है कि पिता गरज सिंह भी सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत हुए हैंl