पाकिस्तान के डिप्टी PM बोले- भारत रुका तभी पाकिस्तान रुकेगा

44

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को कहा है कि अगर भारत अपनी कार्रवाई को रोक लेता है, तो पाकिस्तान भी ऐसा ही करेगा। एक टीवी चैनल से बात करते हुए डार ने कहा कि अगर जरा भी समझदारी बची है, तो भारत को रुक जाना चाहिए। अगर वो रुकते हैं, तो हम भी रुक जाएंगे। डार ने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है।