रेलवे ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि… अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

25

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब 19 मई 2025 तक आवेदन करने का मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

रेलवे ने न सिर्फ आवेदन की तिथि बढ़ाई है, बल्कि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी अब 21 मई 2025 तक कर दी गई है। यह फैसला उन उम्मीदवारों के लिए राहत भरा है, जो समय की कमी या तकनीकी कारणों से आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे।आवेदन प्रक्रिया के बाद यदि किसी उम्मीदवार को अपने फॉर्म में सुधार करना है, तो वे 22 मई से 31 मई 2025 के बीच करेक्शन विंडो का लाभ उठा सकते हैं। इस अवधि में उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकेंगे।