ज्योति मल्होत्रा ने पूछताछ में किए हैरान करने वाले खुलासे

22
पाकिस्तानी संपर्क की पुष्टि
ज्योति मल्होत्रा ने माना कि 2023 में दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में वीज़ा के दौरान उसकी मुलाक़ात पाक अधिकारी “रहीम” से हुई और यहीं से बातचीत शुरू हुई। बाद में सोशल-मीडिया ऐप-स (WhatsApp, Telegram, Snapchat) के ज़रिए संवेदनशील सूचनाएँ साझा कीं।