सब हो जाएगा बर्बाद, 2 दिन में सूख गई दरिया चिनाब, भारत के सिंधु एक्शन से सहमा पाकिस्तान…

18

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से किए वॉटर स्ट्राइक से पाकिस्तान का दम फूला हुआ है. पाकिस्तान ने अब दावा किया है कि भारत ने चेनाब नदी में पानी का बहाव 91,000 क्यूसेक तक कम कर दिया है. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की जल और विद्युत विकास प्राधिकरण ने बताया कि यह गिरावट पिछले दो दिनों में दर्ज की गई. WAPDA के अनुसार, 29 मई को माराला हेडवर्क्स पर 98,200 क्यूसेक पानी बह रहा था, जो 1 जून तक घटकर मात्र 7,200 क्यूसेक रह गया…

पाकिस्तान मौसम विभाग के फ्लड फोरकास्टिंग डिवीजन ने कहा है कि मई की शुरुआत में भी इसी तरह पानी की कमी देखने को मिली थी, जब भारत ने चिनाब का पानी रोक दिया था. भारत ने 23 अप्रैल को सिंधु जल संधि (IWT) को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. केंद्र सरकार का कहना है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. एक तरफ पाकिस्तान में बैठे आतंकी भारत में खून बहाए, उसी दौरान पाकिस्तान के साथ जल साझा करना देशहित के खिलाफ है…

चेनाब नदी पाकिस्तान, खासकर पंजाब प्रांत की खेती के लिए जीवनरेखा जैसी है. अपर चेनाब और बीआरबी (बम्बावाली-रावी-बेडियन) जैसी इसकी नहरें हजारों एकड़ खेतों को सिंचाई के लिए पानी मुहैया करती हैं. अगर पानी का प्रवाह लंबे समय तक बाधित रहता है, तो इससे फसल उत्पादन पर बड़ा असर पड़ेगा पहले ही भारी महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तानियों के लिए इससे खाने के लाले पड़ सकते हैं…