लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी, बंबीहा गैंग ने खाई बदले की कसम, बेटे की जगह मां को भून डाला… जानें जग्गू की क्राइम कुंडली…

13

हरजीत कौर, 52 साल की एक साधारण दिखने वाली महिला, बटाला में किराए के मकान में अकेले रहती थीं. उनका बेटा कोई आम इंसान नहीं, जग्गू भगवानपुरिया, पंजाब के कुख्यात गैंगस्टरों में से एक है. जग्गू इस समय असम की जेल में बंद है. इस बीच अब गुरूवार की रात करीब 9 बजे दो कुख्यात गैंगस्टर ने जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उनके बॉडीगार्ड करणवीर सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर उस रात क्या हुआ और जग्गू भगवानपुरिया की क्राइम कुंडली के बारे में.

उस रात, हरजीत कौर अपने बॉडीगार्ड करणवीर सिंह के साथ कहीं से लौट रही थीं. करणवीर, 29 साल का एक युवक, भिखीवाल गांव का रहने वाला था. वह जग्गू का खास आदमी था, जो उसके हथियारों से लेकर पैसे तक सारे काम संभालता था. जग्गू की मां करणवीर दोनों एक गाड़ी में थे. करणवीर ड्राइवर की सीट पर था और हरजीत कौर उसके बगल वाली सीट पर बैठी थीं. गाड़ी घर के बाहर रुकी ही थी कि अचानक दो बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और धड़ाधड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी.

इस हमले में करणवीर को चार गोलियां लगीं, और वह मौके पर ही ढेर हो गया. कुछ गोलियां हरजीत कौर को भी छह गोलियां लगीं, और उनकी भी जान नहीं बच सकी. हमलावर फायरिंग के बाद फौरन मौके से फरार हो गए. आसपास के लोग उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि इस हत्या का असली निशाना करणवीर था. लेकिन हरजीत कौर भी इस हमले की चपेट में आ गईं…