अजय राय ने नींबू-मिर्ची लगाकर उड़ाया ‘राफेल’ का मजाक तो सुंधाशु त्रिवेदी ने दिया ये जवाबl

30

6/May/2025 Fact Recorder

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि अजय राय वही भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान बोल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता भारतीय सेना के मनोबल को कमजोर करने के लक्ष्य से बयान देते हैंl

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की ओर से राफेल को लेकर दिए बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बीजेपी ने इसे सेना का मनोबल तोड़ने वाला बताया है. बीजेपी का कहना है कि सीमा पार से पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है, वहीं सीमा के इस पार से इंडी गठबंधन के नेता सेना को निशाना बना रहे हैं. अजय राय ने रविवार को वाराणसी में पहलगाम हमले की चर्चा करते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि राफेल में केवल नींबू मिर्च बांध कर रखना है या उससे वार भी होगा.

बीजेपी ने कांग्रेस और विपक्षी नेताओं पर क्या आरोप लगाए हैं

अजय राय के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं के बयान भारतीय सेना के मनोबल को कमजोर करने के लक्ष्य से किए जाते हैं.उन्होंने कहा कि विपक्षी इंडी गठबंधन के नेता मुखौटा लगाकर यह भी कहते हैं कि वो सरकार के साथ हैं. लेकिन वो सेना के मनोबल को कमजोर करने वाले बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि यह ठीक वैसा ही है जैसा कि पाकिस्तान यहां पर अपनी गतिविधियां चलाता है, लेकिन यह भी कहता हैं कि उसका इन गतिविधियों से कोई लेना-देना नहीं है.