केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू

64

नई दिल्ली – पाकिस्तान पर भारत के हमले से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश के पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ दिल्ली में बैठक कर रहे हैं। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। बैठक में पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और लद्दाख के उपराज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल शामिल होंगे।