5/May/2025 Fact Recorder
कानपुर के चमनगंज इलाके में बीती रात पांच मंजिला इमारत में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकोंमें मां-बाप और तीन बेटियां शामिल हैं.
दरअसल, पूरा मामला कानपुर के चमनगंज इलाके के गांधी नगर का है जहां एक बहुमंजिला इमारत में नीचे जूते की फैक्ट्री संचालित थी और ऊपर लोग रहते थे. बताया जारहा है कि बीती रात इस इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटों ने इमारत को अपनी आगोश में ले लिया.
स्थानीय लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसपर कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इमारत में फंसे परिवार के सभी पांच लोगों की मौत हो गई.