पाकिस्तानी सेना ने भारत के 10 ठिकानों पर बड़े हमले करने का दावा किया है। इसमें पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं।
इससे पहले पाक ने दावा किया था कि भारत ने उसके शोरकोट में रफीकी एयरबेस, चकवाल में मुरीद एयरबेस और रावलपिंडी में चकलाला कैंट पर बड़ा हमला किया। चकलाला कैंट से महज 10 किमी दूर पाक सेना प्रमुख मुनीर का घर भी है।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद चौधरी ने माना है कि कुछ भारतीय मिसाइलों को वे नहीं रोक सके। उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर हमले को पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक लिया।
वहीं, PM शरीफ ने IMF से मिले 20 हजार करोड़ रुपए के फंड पर कहा कि भारत ने इसे रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन उनका प्लान फेल हो गया।