चंडीगढ़:- अमृतसर जिले के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन गांवों मर्दीकलां, थारीवाल और भंगाली में कल जहरीली शराब पीने से लगभग 14 लोगों की मौत की खबर मिलने के बाद पंजाब सरकार ने कार्रवाई करते हुए जहरीली शराब के धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। खबर वाले कॉम को मुख्यमंत्री दरबार से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में एसएसपी अमृतसर ग्रामीण पुलिस द्वारा बीएनएस के केस नंबर 42 और आबकारी अधिनियम की धारा 105-61ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें नकली शराब की सप्लाई का मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह के साथ उसके भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय निवासी मरडी कलां, गुरजीत सिंह निंदर कौर पत्नी जीता सिंह निवासी धीरवाल को गिरफ्तार किया जा रहा है।