सेलिब्रिटीज और फैंस की जबरदस्त मौजूदगी ने ‘शौंकी सरदार’ की ग्रैंड स्क्रीनिंग को बना दिया और भी खास !

28

पंजाबी सिनेमा का एक और बेहतरीन इवेंट हाल ही में देखा गया, जब फिल्म ‘शौंकी सरदार’ का ग्रैंड प्रीमियर बड़े ही धूमधाम से आयोजित हुआ। इस इवेंट ने सभी को अपनी चमक और जोश से मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म के स्टार कास्ट, शानदार लुक्स और जोश से भरे समारोह ने इसे यादगार बना दिया।

फिल्म के प्रीमियर में गग्गू गिल, निमरित कौर अहलूवालिया, हशनीन चौहान, धीरज कुमार और सुनीता धीर जैसे मशहूर एक्टर्स की उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया। इन स्टार्स को देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने पूरी रात महफिल को रोशन किया। फिल्म के निर्माता ईशान कपूर, शाह जंडियाली, धर्मिंदर बाटौली और हरजोत सिंह ने मंच पर आकर दर्शकों का दिल से धन्यवाद किया और उनकी सराहना के लिए शुक्रिया अदा किया।