आग से परेशान इजरायल को हूती दे रहे गहरे जख्म! कहा-हमारे लिए कोई ‘रेड लाइन’ नहींl

28

5/May/2025 Fact Recorder

हूतियों ने इजराइल के इंटरनेशल एयरपोर्ट के पास मिसाइल अटैक किया. इससे वहां 25 मीटर गहरा गड्डा हो गया. हमले ने इजराइल की एयर डिफेंस सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

इजरायल के जिस एयर डिफेंस सिस्टम (Israel Air Defence System) के चर्चे दुनिया में होते थे, उसे यमन के हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) ने ना सिर्फ चकमा दे दिया, बल्कि इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोन हमलों की लड़ी लगा दी. इजरायल में इस समय हड़कंप मचा हुआ है. एक तरफ इजरायल जंगल में लगी आग से परेशान था, हजारों करोड़ों का उसे नुकसान हुआ, लगभग 20 किलोमीटर का एरिया जलकर राख हो गया. दूसरी तरफ, यमन के हूती विद्रोही इजरायल की नाक में दम कर रहे हैं.

बैलिस्टिक मिसाइल ने खोल दी इजराइलियों की नींद

रविवार की सुबह, जब इजरायल के लोग नींद से जाग रहे थे, एक धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. यमन से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल ने इजरायल के दिल में खौफ पैदा कर दिया. सेंट्रल इजरायल में सायरन गूंजने लगे. इजरायली डिफेंस फोर्स यानी IDF ने तुरंत अपने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव किया, लेकिन इसके बावजूद ये हमला नहीं रोका जा सका.