नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ सप्ताह से अवैध कब्जे को हटाने के लिए तोड़फोड़ अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) और दिल्ली नगर निगम (MCD) की ओर से बुलडोजर चलाया जा रहा है. अभी तक नेशनल कैपिटल के कई इलाकों में कई झुग्गी-झोपड़ियों को इसके तहत हटाया जा चुका है. बड़ी मात्रा में सरकारी जमीन को खाली करवाया गया है. अब दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के खिलाफ विपक्षी आम आदमी पार्टी ने विरोध का बिगुल फूंक दिया है. इसकी अगुआई पार्टी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद की. रविवार 29 जून 2025 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आप की ओर से विरोध-प्रदर्शन आयोजित किया था. केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार किसी बड़े प्रदर्शन की अगुआई की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही वहां मौजूद लोगों को कसम दिलाई कि अब वे कभी भी बीजेपी और कांग्रेस के पक्ष में वोट नहीं करेंगे.
केजरीवाल ने वहां मौजूद लोगों को शपथ दिलवाया कि वे आगे से बीजेपी और कांग्रेस को वोट नहीं देंगे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दिल्ली में लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है. गंदा और खराब पानी आ रहे हैं. हमारे मोहल्ला क्लिनिक को रंग पेंट करके आरोग्य मंदिर के नाम से चला रहे हैं. बीजेपी वाले लूटने के लिए आए हैं. सरकार बनने के बाद भी हमारी सरकार को गाली दे रहे हैं. अभी भी मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज पर एफआईआर दर्ज कर रहे हैं. यही हाल रहा तो बीजेपी में 50 साल तक नहीं आएगी. दिल्ली का चुनाव बीजेपी और कांग्रेस वालों में मिलकर लड़ा था.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा घर राष्ट्रपति भवन के पास में है, लेकिन वहां भी पांच बार बिजली जाती है. उन्होंने कहा, ‘हम अच्छी दिल्ली छोड़ कर गए और उन्होंने (भाजपा) दिल्ली को बर्बाद कर दिया. दिल्लीवालों ने मेरी बात नहीं मानी और बीजेपी वालों के बहकावे में आ गए. ये फ्री बिजली और पानी भी बंद कर देंगे. हमारी सरकार में 10 साल तक एक भी स्कूल की फीस नहीं बढ़ पाई थी और अब सभी स्कूल में अनाप-शनाप फीस बढ़ा दी. आधे से ज्यादा स्कूल बीजेपी वालों के हैं.’ केजरीवाल ने आगे कहा, ‘चुनाव से पहले मैंने लोगों को भाजपा को लेकर आगाह कर दिया था. पांच महीने में ही इन्होंने दिल्ली का बेड़ा गर्क कर दिया. इतनी गर्मी में झुग्गी झोपड़ियां को तोड़कर गरीबों को सड़क पर ला दिए हैं. बिल्कुल निर्दयता और बेरहम से गरीबों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. बीजेपी के लोग गरीबों के घर में आकर सोते थे, लेकिन अब वह उन्हीं के घरों को तोड़ रहे हैं. दूध वाला, सब्जी वाला, ऑटो वाला झुग्गियों से आता है. 40 लाख लोग झुग्गियों में रहते हैं. सबलोग अगर इकट्ठे हो गए और सड़कों पर आ गए तो उनकी नानी याद आ जाएगी. हम इतना बड़ा आंदोलन करेंगे कि उनका सिंहासन हिला देंगे. इसी तरीके से हमने कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन किया और उनका सफाया हो गया. अगर यही हालात रहे तो रेखा गुप्ता की सरकार 3 साल भी नहीं चल पाएगी...