लालजीत सिंह भुल्लर ने कार्रवाई तेज करने के दिए आदेश
बेहतर कार्यप्रणाली से सरकारी बसों का प्रति किलोमीटर मुनाफा बढ़ा: परिवहन मंत्री
चंडीगढ़, 15 मई:
पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज पंजाब रोडवेज और पी. आर. टी. सी. के अधिकारियों को आदेश दिया कि नई बसें शामिल करने की कार्रवाई में तेजी लाई जाए।उल्लेखनीय है कि पनबस के बेड़े में 606 और पी.आर.टी.सी. में 656 समेत 100 मिनी बसें, कुल 1262 नई बसें शामिल की जाएंगी।
आज यहां पंजाब रोडवेज और पी. आर. टी. सी. के अधिकारियों के साथ नई बसों की खरीद संबंधी चल रही कार्रवाई का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के लोगों को बेहतर सरकारी बस सेवा मुहैया करवाने की दिशा में किए गए कार्यों के चलते राज्य के लोगों का सरकारी बस सेवा में फिर से भरोसा बहाल हुआ है, जिसके चलते सरकारी बसों की प्रति किलोमीटर के हिसाब से आमदनी में वृद्धि दर्ज हुई है।
स. भुल्लर ने पंजाब रोडवेज और पी. आर. टी. सी. के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पहले से चल रही बसों के कंडम होने से पहले नई बसों की खरीद संबंधी चल रही कार्रवाई पूरी कर ली जाए ताकि राज्य के लोगों को किसी किस्म की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर पी. आर. टी. सी. के प्रबंध निदेशक बिक्रमजीत सिंह शेरगिल और पंजाब रोडवेज के निदेशक श्री राजीव गुप्ता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।