मुजफ्फरपुर रेप केस में बुलडोजर एक्शन की याद दिलाने से क्या गोपाल खेमका वापस आ जाएंगे…?

13
पटना. पटना में कारोबारी और बीजेपी के नेता गोपाल खेमका की हत्या के बाद उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि इस हत्याकांड के दोषी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. सिन्हा ने कहा कि हम गोपाल खेमका के घर गए हैं. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. विजय सिन्हा ने कहा कि मुजफ्फरपुर में घटना हुई थी. प्रभारी मंत्री के नाते मैने वहां बैठकर 3 घंटे में बुलडोजर चलवाया. होटल और घर पर बुलडोजर चला. तो आरोपी ने आधा घंटा में सरेंडर कर दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से विचार करने के लिए आग्रह करेंगे. 

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि जो हत्यारा है, बलात्कारी है, उसकी संपत्ति जब्त कर परिवार को मुआवजा देना चाहिए. एनकाउंटर की जरूरत पड़े, बुलडोजर की जरूरत पड़े संपत्ति जब्त तक करने की जरूरत पड़े तो होगा. 2005 के बाद जैसा अपराधियों के अंदर दहशत रहता था, वैसा दहशत पैदा करना है. उन्होंने कहा कि सुशासन को कोई दुशासन कुसुशासन में परिवर्तित करने की कोशिश करेगा तो चाहे पदाधिकारी भ्रष्टाचारी बैठा हो या सत्ता के अंदर हो, अपराध करने वाले सभी पर करवाई होगी.
बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने व्यवसायी गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या किए जाने पर एक बयान दिया है. प्रसाद ने कहा कि खेमका की हत्या कैसे हुई, मैंने खुद एएसपी से बात की है. कलेक्टर से बात की है. डिप्टी सीएम से भी बात की है. मेरे इलाके में हुई इस घटना से मैं दुखी हूं. हमारे इलाके के एक प्रतिष्ठित नागरिक थे जो अच्छे व्यवसायी थे. तो मैंने पुलिस प्रशासन को सख्त शब्दों में कह दिया है. अगर SIT  बनी है तो जल्दी ही कार्रवाई होनी चाहिए, और. हमारी अपेक्षा रहेगी कि कोई भी उन्हें बिल्कुल नहीं बचाएगा और अगर पुलिस प्रशासन के स्तर पर कोई लापरवाही हुई है तो उसकी जांच होनी चाहिए…