लॉर्ड्स टेस्ट में भारत से इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला…

13

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से शुरू होने जा रहा है. लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले को इंग्लैंड ने जीता था जबकि बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट को भारत ने जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की. लॉर्ड्स में अब दोनों टीमें बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी. भारत के कप्तान शुभमन गिल धमाकेदार फॉर्म में हैं और उसे जारी रखना चाहेंगे. वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स फॉर्म हासिल करने उतरेंगे.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को ड्रॉप कर दिया गया है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
सीरीज का नतीजा इस मुकाबले से बहुत हद तक तय हो सकता है. भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 371 रन को हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत ने बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन की बदौलत इंग्लैंड के 608 रन का विशाल लक्ष्य दिया. इंग्लिश टीम पर आकाशदीप दूसरी पारी में कहर बनकर टूटे और 6 विकेट लेकर मैच में कुल 10 विकेट पूरे किए. इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 336 रन की बड़ी जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी की. 

कुल मैच- 19 

इंग्लैंड ने जीते- 12
भारत ने जीते- 3

ड्रा- 4
लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पिच गेंदबाजों की मददगार होने की उम्मीद है. पिच क्यूरेटर से इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम ने ज्यादा घास और एक्स्ट्रा बाउंस की मांग की थी. यहां टॉस काफी अहम होने वाला है. 

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा रचेर, शोएब बशीर
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह…