5/May/2025 Fact Recorder
यूपी के संभल जिले में पुलिस प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने 3 सर्किलों में क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्तर पर तबादले करते हुए नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी. संभल सर्किल के प्रभारी सीओ अनुज चौधरी का तबादला कर उन्हें चंदौसी सर्किल की कमान सौंपी गई.
संभल:
‘होली पर बाहर निकलना ही है तो रंग से परहेज न करें. संभल में हमारे पुलिस अधिकारी (सीओ अनुज चौधरी) ने यही बात समझाई. हमारा वह पुलिस अधिकारी पहलवान रहा है. अर्जुन अवॉर्डी रहा है. पूर्व ओलिंपियन है. पहलवान की बात है तो, पहलवान की तरह बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लगता है.’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात ‘होली-जुमे’ बयान पर घिरे संभल के चर्चित पहलवान सीओ अनुज चौधरी के बचाव में कही थी. यूपी पुलिस में कितने ही सीओ आए गए होंगे, लेकिन जिसका नाम खुद सीएम की जबान पर रहा हो, जाहिर है उसका अचानक ट्रांसफर हो जाए तो चर्चा तो होगी ही. बता दें सीओ चौधरी को अपने बयान को लेकर जांच का सामना करना पड़ा है. उन्हें क्लीन चिट मिली थी, हालांकि बाद में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर फाइल फिर से खुल गई. क्या सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर महज रूटीन ट्रांसफर है या फिर उनका कद बढ़ा या घटा है, समझिए