हरियाणा की राजनीति में जयंत चौधरी का बड़ा दांव, इस नेता को बनाया RLD का प्रदेश अध्यक्षl

28

5/May/2025 Fact Recorder

आरएलडी ने पूर्व विधायक जगजीत सिंह सांगवान को हरियाणा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस पर उन्होंने कहा कि वे चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगेl

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने रव‍िवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जगजीत सिंह सांगवान को हरियाणा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार भी मौजूद थे. त्यागी ने 4 मई को पंजाब में पार्टी के विस्तार की योजना का भी ऐलान किया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए त्रिलोक त्यागी ने कहा कि जगजीत सिंह सांगवान को हरियाणा में आरएलडी का नेतृत्व सौंपा गया है. सांगवान इससे पहले चरखी दादरी से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और हरियाणा में एक जाना-माना चेहरा हैं. त्यागी ने विश्वास जताया कि सांगवान के नेतृत्व में हरियाणा में आरएलडी को मजबूती मिलेगी.

4 मई को होगी पार्टी की अहम बैठक

उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नीतियों को आगे बढ़ाने और किसानों की आवाज बुलंद करने का काम हमारी पार्टी करती है. सांगवान के आने से यह मिशन और मजबूत होगा. त्यागी ने कहा कि आरएलडी केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ है और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी पार्टी का विस्तार कर रही है. उन्होंने पंजाब में 4 मई को होने वाले विस्तार कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी नए नेताओं और कार्यकर्ताओं को जोड़कर संगठन को और सशक्त बनाएगी.

त्यागी ने जोर देकर कहा कि आरएलडी किसानों, मजदूरों और आम लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने पार्टी के भविष्य के प्लान पर बोलते हुए कहा, “हम मिल-बैठकर चुनावी रणनीति तय करेंगे. हमारी पार्टी में कई लोग संगठन को मजबूत करने के लिए तैयार हैं.”

आरएलडी नेता ने सांगवान की नियुक्ति को हरियाणा में पार्टी के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम बताया और सभी कार्यकर्ताओं को इस नई शुरुआत के लिए बधाई दी. जगजीत सिंह सांगवान ने नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि वे चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को आगे बढ़ाने और हरियाणा में पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे.

बता दें कि आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी हैं. वे केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं.